Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : अब 30 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 150 कंपनियों ने दी सहमति

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : अब 30 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 150 कंपनियों ने दी सहमति
X
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न कंपनियों में अब 30 हजार पद बढ़ाए जाएंगे। अभी विभिन्न कंपनियों ने नौ हजार पद पर रिक्तियां बताईं थी, लेकिन अब इन्हें बढ़ाया जाएगा। दरअसल योजना के तहत आने वाले जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों की बैठक बुधवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

भोपाल। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न कंपनियों में अब 30 हजार पद बढ़ाए जाएंगे। अभी विभिन्न कंपनियों ने नौ हजार पद पर रिक्तियां बताईं थी, लेकिन अब इन्हें बढ़ाया जाएगा। दरअसल योजना के तहत आने वाले जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों की बैठक बुधवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले लगभग 150 प्रतिष्ठान के संचालकों को बुलाया गया था। जिनसे योजना पर विस्तार से चर्चा की गई तो उन्होंने अब तक कुल नौ हजार रिक्तियां होना बताई थी। साथ ही बताया कि पोर्टल को लेकर कुछ समस्या आ रही है।

योजना का प्रजेंटेशन दिया

इस पर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। साथ ही रिक्त पदों की संख्या नौ हजार से 30 हजार तक करने को कहा गया है। बैठक में गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन, बगरोदा इंडस्ट्री एसोसिएशन, अचारपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिलाधिकारी श्रम विभाग, उद्योग विभाग और आईटीआई गोविंदपुरा के अधिकारी मौजूद थे। नोडल अधिकारी विलास नागदवने ने योजना का प्रजेंटेशन दिया।

Tags

Next Story