Bhopal nagar nigam :नगर निगम की बैठक शुरू होते ही महापौर और विपक्ष भिड़े, कुछ समय के लिए कार्यवाही स्थगित

Bhopal nagar nigam :नगर निगम की बैठक शुरू होते ही महापौर और विपक्ष भिड़े, कुछ समय के लिए कार्यवाही स्थगित
X
mayor and the chairman clashed with each other as soon as the meeting of the municipal corporation started

भोपाल : मध्यप्रदेश में आज नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई गई है। हमेशा की तरह इस बार भी बैठक में जोरदार हंगामे हुए। तो वही दूसरी तरफ कार्यवाही के दौरान महापौर मालती राय, कांग्रेसी पार्षदों और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के बीच नोकजोख हुई।सवाल जवाब को लेकर आपस में हुई बहस कितनी ज्यादा बढ़ गई की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।

बैठक में बस स्टॉप और सड़क के नाम बदलने की संभावना

बता दें कि सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में वंदे मातरम के गायन के बाद निगम पर एनजीटी द्वारा लगाए गए 1 करोड़ रुपए के जुर्माने, सीवेज समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की कुर्सी भी घेर ली। सभी विषयों पर कांग्रेस पार्षदों ने जांच कराए जाने की मांग की। बैठक में कांग्रेस ने विपक्ष दल को घिरने के लिए खास रणनीति बनाई गई है। बता दें कि आज इस बैठक में शहर के बस स्टॉप और सड़क के नाम बदलने का फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही विपक्षी कांग्रेस पार्षदों ने समग्र पोर्टल पर मुत्यु राहत राशि मामले में हुए घोटाले को लेकर शहर सरकार का घेराव करने का मन बना लिया है।

इन मुद्दों पर बैठक में होगी चर्चा

इसके साथ ही उखड़ी सड़कों नालों की सफाईए वर्षा में जलभराव और नगर निगम पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगने समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी बैठक में हंगामा होने के आसार हैं। साथ ही अयोध्या नगर स्थित सरयू सरोवर पार्क को पीपीपी मोड पर विकसित करने, सार्वजनिक स्थलों और खुली भूमि पर होने वाले कार्यक्रमों में 25 हजार वर्गफीट जमीन में एक हजार रुपये प्रतिदिन ठोस अपशिष्ठ प्रभार, इससे अधिक पर 2500 रुपये प्रतिदिन व एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर पांच हजार रुपये वसूल किए जाने के साथ आनंद नगर तिराहे से इस्कान मंदिरए पटेल नगर तक की सड़क का नाम स्वामी प्रभुपाद मार्ग किए जाने के साथ ही राजा भोज और रानी कमलापति की मूर्ति के रंग को लेकर भी हंगामे के आसार है।

Tags

Next Story