11 माह बाद अंधे कत्ल का खुलासा, 50 हजार की लालच में दोस्त ने की थी हत्या

11 माह बाद अंधे कत्ल का खुलासा, 50 हजार की लालच में दोस्त ने की थी हत्या
X
अपराधिक प्रवृत्ति का दोस्त ही निकला कातिल, हत्या के बाद चुराए पैसों से खरीद ली थी मोटरसाइकिल। पढ़िए पूरी खबर-

देवास/बागली। देवास के बागली थाना अंतर्गत ग्राम छतरपुरा में एक किसान के खेत पर स्थित कुएं के पास 11 मार्च 2020 को नेमीचंद पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र 45 वर्ष ग्राम छतरपुरा का शव मिला था। मृतक का सिर पत्थर से कुचली हुई हालत में मिला था। बागली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।

11 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिहं के निर्देशन व ग्रामीण एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा एवं बागली एसडीओपी राकेश व्यास के मार्गदर्शन में बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके पहलुओं के आधार पर फिर से जांच शुरू की गई, जिसमें मृतक का करीबी ही उसका कातिल निकला।

सोमवार के दिन पुलिस थाना बागली पर एडमिशन एसपी सूर्यकांत शर्मा व एसडीओ राकेश व्यास, थाना प्रभारी जयराम चौहान द्वारा प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक नेमीचंद पाटीदार के करीबी दोस्त संतोष नायक जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी निमगोया व्दारा ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी।

मुखबिर की सूचना पर बागली थाना प्रभारी द्वारा सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच करते हुए मोबाइल कॉल डिटेल व टावर लोकेशन के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी संतोष नायक पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपी संतोष नायक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 50 हजार के लालच में आकर अपने दोस्त नेमीचंद पाटीदार की खेत पर सोते समय सिर पर पत्थर मारकर हत्या की। आरोपी मृतक की जेब से 50 हजार निकाल कर फरार हो गया था।

आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी संतोष बंजारा को 28 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया एवं मृतक नेमीचंद पाटीदार के जेब से निकाले गए रुपयों से खरीदी गई मोटरसाइकिल एवं आरोपी की निशानदेही से घटना में उपयोग किए पत्थर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष नायक पूर्व में वर्ष 2011 में तीन लूट की वारदात की घटनाएं कर चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पूर्व में भी आरोपी तीन बार लेट व अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Tags

Next Story