Chhatarpur farmer Murder : सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या, कारणों से नहीं उठा पर्दा

छतरपुर। जिले में एक किसान की हत्या का मामला सामने आ रहा है। मामले में आरोपी का पता नहीं चल सका है। जानकारी मिली है कि बरामदे में सो रहे किसान को किसी ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। मृतक मुआवजे से मिली राशि से कच्चा मकान बनाकर अपने बीवी-बच्चों के साथ रहा करता था। फिलहाल पुलिस ने किसी भी प्रकार की आशंका का भी जिक्र नहीं किया है। मामला इतना पेचीदा है कि बिना जांच के कुछ भी कहना मुश्किल है
छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत गडरपुर गांव में एक अंधे हत्याकांड का मामला सामने आया है ,खेत में बने मकान में सो रहे 46 वर्षीय सख्स की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक भवानीदीन पाल नाम का व्यक्ति जो पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के कुंवरपुर का निवासी था कुंवरपुर में बन रहे बांध से मृतक का गांव डूब क्षेत्र में आ गया था। इसके बाद जो मुआवजा राशि मिली थी उससे मृतक ने ग्राम गडरपुर में आकर जमीन खरीदी थी और वहीं खेत पर कच्चा मकान बनाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा था। बीती रात अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की घटना के वक्त मृतक बरामदे में सोया हुआ था, तो वहीं उसकी पत्नी और बच्चे अंदर कमरे में सो रहे थे। सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पीएम कराया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि जल्द ही पुलिस इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS