G-20 summit : बंदूकों की नाल से निकला संगीत गूंजेगा जी 20 शिखर सम्मेलन में

मैहर। 1920 के दशक में अलाउद्दीन खान ने महामारी से पीड़ितों की मदद के लिए मैहर बैंड की स्थापना की जिसे 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले 18 वें जी-20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों को बंदूकों की नली से निकलने वाले संगीत के सात सुरों से रूबरू कराया जाएगा। इसकी प्रस्तुति के लिए ज्योति को विशेष रूप से मैहर से बुलाया गया है। संगीत सम्राट उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां ने तोपों की नाल से नल तरंग की रचना की थी। यह वाद्ययंत्र विश्व में अद्वितीय है और मैहर घराने की देन है। मैहर घराने ने बारूद की जगह बंदूकों से संगीत निकालने की अनोखी कला विकसित की है, जिसे अब पूरी दुनिया देखेगी और सुनेगी।
शीर्ष नेता पहुंच रहे नई दिल्ली
भारत जी-20 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। शनिवार से शुरू होने वाले वैश्विक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनियाभर से जी-20 के शीर्ष नेता नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू पहले ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं। दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भी आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बीच वैश्विक नेताओं के स्वागत के लिए राजधानी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें दुनिया के 20 प्रमुख देशों के नेता आर्थिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो-बाइडेन आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस सम्मेलन में विश्व नेता खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा तथा स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु संकट और बहुआयामी विकास बैंकों की क्षमताओं पर गंभीरता से चर्चा करेंगे। विश्व नेताओं के बीच माहेर की शानदार प्रस्तुति होगी जिसमें संगीत सम्राट उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खान द्वारा रचित धुन होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS