Chindwada News: तिलक पर बवाल ! स्कूल में छात्र के साथ मुस्लिम टीचर ने की बदसलूकी, हिंदू संगठन ने किया विरोध

Chindwada News: तिलक पर बवाल !  स्कूल में छात्र के साथ मुस्लिम टीचर ने की बदसलूकी, हिंदू संगठन ने किया विरोध
X
तिलक लगाकर स्कूल जानें पर एक बार फिर विवादों का बाजार गरमा गया है। जहां एक छात्र को स्कूल में तिलक लगाकर जानें पर पहले तो रोका गया। इसके बाद मुस्लिम शिक्षक द्वारा तिलक को मिटाया भी गया। जिसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठन ने स्कूल के बाहर जमकर हंगाम किया।

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश में इन दिनों स्कूल प्रशासन की मानमानी बढ़ते ही जा रही है। जहां एक तरफ अभिभावक बच्चों को धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रहे है तो वही दूसरी तरफ स्कूल के शिक्षक बच्चों के तिलक लगाने पर आपत्ति जाता रहे है। हाल ही में तिलक लगाकर स्कूल जानें पर एक बार फिर विवादों का बाजार गरमा गया है। जहां एक छात्र को स्कूल में तिलक लगाकर जानें पर पहले तो रोका गया। इसके बाद मुस्लिम शिक्षक द्वारा तिलक को मिटाया भी गया। जिसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठन ने स्कूल के बाहर जमकर हंगाम किया।

हिंदू संगठनों ने शिक्षक के खिलाफ लामबंद नजर आए

बता दें कि ये ताजा मामला छिंदवाड़ा के कुकड़ा जगत के विद्याभूमि स्कूल से सामने आया है। जहां छात्र हिमांश रघुवंशी के तिलक को कथित तौर पर किसी जावेद मिर्जा सर ने मिटाया। जिसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन का पारा और भी बढ़ गया। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी ने स्कूल के बाहर पहुंचकर हंगामा किया, हालांकि इस दौरान स्कूल की संचालिका ने बाहर आकर इस मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन हिंदू संगठनों ने शिक्षक के खिलाफ लामबंद नजर आए। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

छात्र हिमांश रघुवंशी का वीडियो आया सामने

इस मामले को लेकर स्कूली के छात्र हिमांश रघुवंशी का वीडियो सामने आया है। जिसमे वो स्कूल संचालिका के सामने यह बोलते दिख रहा है कि उसका टीका किसी जावेद मिर्जा सर ने मिटाया था, ऐसे में संचालिका विजया यादव यह कहते नजर आ रही है कि दुर्भावना वश यह कराया जा रहा है उनके स्कूल में ऐसा नहीं होता है।

पहले भी इस तरह की कोई घटनाएं आए चुके है सामने

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के पहले भी कई घटनाएं इंदौर, रीवा, राजगढ़ से सामने आ चुके है। जिसको देखते हुए भले ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। बावजूद इसके इस तरह के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। लगातार छात्रों के साथ हो रहे इस तरह की बर्बता का प्रभाव उनके कोमल मन पर पड़ता दिख रहा है। जिससे वो आहत भी हो रहे है।

Tags

Next Story