शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फसाकर मुस्लिम युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, प्राइवेट वीडियो वायरल करने की दी धमकी

इंदौर ; मध्यप्रदेश में लगातार धर्म परिवर्तन और लव जिहाद का मामल बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के हर जिले से इन दिनों मतांतरण के मामले सामने आ रहे है। जिसको लेकर लगातार धर्म सेना और बजरंग दाल प्रदेश की बहनों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रही है। बावजूद इसकेप्रदेश में मतांतरण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मतांतरण का एक और ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला को शादी का झूठा वादा कर के अफाक नामक युवक ने महीनों तक संबंध बनाए। उसके बाद अजमेर लेकर जबरदस्ती महिला को धर्म परिवर्तन करने पर दबाव बनाया।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
बता दें कि 28 साल की पीड़ित महिला इंदौर की रहने वाली है। जो पहले से शादी शुदा होने के साथ ही एक बच्चे की मां भी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित लबे समय से अपने पति से अलग रह रही थी। इस दौरान काम के सिलसिले में पीड़िता की मुलाकात अफाक मंसूरी से हुई जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इस दौरान आरोपी अफाक मंसूरी ने महिला के साथ शादी का वादा कर के महीनों तक संबंध बनाए।
प्राइवेट वीडियो लीक करने की दी धमकी
पीड़ित महिला को जब पता चला अफाक मंसूरी की शादी हो चुकी है और उसकी पति गर्भवती है। तो उसमे अलग होने का फैसला किया। लेकिन आरोपी अफाक मंसूरी लगातार महिला को संबंध बनाने और मतांतरण करने का दबाव बनता रहा। बात नहीं मानने पर महिला के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया में लीक करने की धमकी देता था। जिसकी वजह से महिला चुप रही। लेकिन एक दिन आरोपी अफाक मंसूरी पीड़िता को लेकर अमजेर गया और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। लेकिन महिला किसी तरह वह से भाग निकली और इंदौर पहुंचकर परिजनों को सब कुछ बताया।
सराफा टीआइ अभय नेमा के मामले की दी जानकारी
जिसके बाद परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में बात करते हुए सराफा टीआइ अभय नेमा के बताया की 28 वर्षीय पीड़िता पति से विवाद के बाद परदेशीपुरा क्षेत्र में माता-पिता के पास रहती है। उसका एक बेटा भी है। पिछले वर्ष सितंबर में अफाक से नौकरी के संबंध में फोन पर बात हुई थी। अफाक ने उसकी कपड़ों की दुकान पर काम पर रखा लिया था। इस दौरान अफाक ने उससे कहा कि वह पसंद करता है। शादी का बोला और अक्टूबर में जबर्दस्ती संबंध बना लिए और बात नहीं मानने पर ब्लैकमेल करता था। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS