Indore Crime News: मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़के को 'बजरंग दल' के नाम पर चिढ़ने से पीटा, जानें क्या है पूरा मामला

Indore Crime News: इंदौर में एक युवक को अपने रिक्शा पर 'बजरंग दल' लिखवाना महंगा पड़ गया। बजरंग दाल देख कुछ मुस्लिम युवक ऐसे भड़के की उन्होंने रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई कर दी। बता दें कि ये घटना शुक्रवार रात छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के पास की है। जहां अचानक से कुछ मुस्लिम लड़के पहुंचे और रिक्शा चालक के साथ गली गलौज करते हुए रुपये मांगे, जिसके बाद अचानक से रिक्शा वाले की चप्पल से पिटाई कर दी। जिसके बाद आस पास के लोगो ने देखा तो तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
दोनों आरोपी के उपर मामला दर्ज
बता दें कि ये घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे गंगवाल बस स्टैंड के समीप की है। जहां पर आटो चालक अश्विनी साल्वी के साथ यह घटना घाटी । पीड़ित अश्विनी ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास सवारियां उतार रहा था तभी आरोपित राशिद और इमरान आए। आरोपितों ने रुपये मांगे और गालियां देने लगे। आरोपित राशिद ने चप्पल से पीटा और इमरान ने कैरेट उठाकर मारा। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी के उपर मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।
टीआइ कपिल शर्मा घटना को लेकर दी जानकरी
टीआइ कपिल शर्मा के मुताबिक, घटना को लेकर शनिवार सुबह भी हिंदू संगठन के पदाधिकारी छत्रीपुरा थाने पहुंचे और रासुका की मांग की। बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा ने कहा कि बस स्टैंड के पास मुस्लिम युवकों का दल सक्रिय है, जो हिंदू समुदाय के युवक-युवतियों को निशाना बनाता है। पीड़ित के कंप्लेंट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एफआइआर में बजरंग दल का जिक्र नहीं
पुलिस ने अश्विनी पुत्र मुन्नालाल साल्वी निवासी कमेटी हाल के पीछे समाजवाद इंदिरा नगर की शिकायत पर आरोपित राशिद पुत्र मोहम्मद मनियार निवासी चंदन नगर और इमरान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी समाजवाद इंदिरा नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अश्विनी के मुताबिक, उसके आटो रिक्शा के पीछे बजरंग दल लिखा हुआ है। आरोपितों ने पढ़ने के बाद ही टारगेट किया था। हालांकि, एफआइआर में इसका जिक्र नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS