मुरैना नगर निगम में मलाईदार पदों पर सालों से डटे मस्टर रोल और फिक्स पे कर्मचारी

भोपाल। नगरीय निकायों में नियम विरुद्ध तरीके से मस्टर रोल ( Muster roll ) और फिक्स पे ( fix pay ) कर्मी मलाईदार पदों पर सालों से डटे हुए हैं। इतना ही नहीं ये कर्मचारी, जो कि प्रभारी के पदों पर जमे हैं, अपने भाई - भतीजों, रिश्तेदारों से ठेकेदारी करवाकर हिस्सेदारी भी वसूल रहे हैं। यह मामला मप्र विधानसभा ( MP Assembly ) में चल रहे बजट सत्र के दौरान उजागर हुआ। विधायक ( MLA ) अजब सिंह कुशवाह द्वारा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ( Minister ) भूपेंद्र सिंह ( Bhupendra Singh ) से इस मामले में कार्रवाई कर मस्टर व फिक्स पे कर्मियों को प्रभारी पद से हटाए जाने की मांग की है।
मप्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुरैना नगर निगम में अनयिमित तौर पर मलाईदार प्रभारी पदों पर मस्टर रोल व फिक्स पे कर्मियों को प्रभारी बनाकर सालों से तैनात किए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मस्टर रोल व फिक्स पे पर नियुक्त ये कर्मचारी, अपने भाई भतीजों, रिश्तेदारों से नगर निगम की ठेकेदारी भी करवा रहे हैं। साथ ही हिस्सेदारी भी वसूल रहे हैं। जबकि प्रभारी का पद निगम में अधिकारी श्रेणी का होता है। विधायक अजब सिंह कुशवाह ने सदन में यह मामला उठाते हुए कहा कि इसके चलते सरकार को करोड़ों रुपये की हानि हो रही है। विधायक कुशवाह ने 1. रवि घुरैया, गाड़ी अड्डा प्रभारी, दैनिक वेतन भोगी, 2. इंद्रजीत फारखुर, प्रभारी स्वच्छता सर्वे, दैनिक वेतन भोगी, 4. ललित शर्मा, नोडल अधिकारी, उपयंत्री आरईएस की नियुक्ति का हवाला देते हुए उल्लेख किया है। साथ ही विभागीय मंत्री से पूछा है कि ललित शर्मा नगर निगम मुरैना में तीन साल से अधिक समय से जमे हुए हैं। अभी तक इनकी वापसी मूल विभाग में क्यों नहीं की गई है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वीकारा -
विधायक कुशवाह के सवाल के जवाब में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रवि घुरैया, कृष्ण चौहान एवं इंद्रजीत फारखुर को अलग- अलग दिनांक में प्रभार दिए जाने की बात स्वीकारी है। साथ ही ललित शर्मा को 2 फरवरी 2017 को मप्र शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के आदेश पर प्रतिनियिुक्ति दिए जाने की बात स्वीकारी है। साथ ही यह उल्लेख किया है कि नगर निगम मुरैना में सहायक यंत्री व उपयंत्री के पद रिक्त होने के चलते ललित शर्मा की सेवाएं उनके मूल विभाग को नहीं भेजी गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS