NEEMUCH NEWS; 17 साल के किशोर की ग्राउंड में कटी मिली लाश, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

NEEMUCH NEWS; 17 साल के किशोर की ग्राउंड में कटी मिली लाश, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
X

नीमच ;मध्य प्रदेश के नीमच से एक दिल दिलदहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस को आज सुबह तीन हिस्सों में 17 साल के छात्र की कटी लाश मिली। यह लाश करीबन दो हफ्ते पुरानी बताई जा रही है। इसके साथ ही लाश के कुछ हिस्सों में कीड़े लग चुके है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमितकुमार तोलानी, एएसपी नवल सिसौदिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद आसपास लोगों से पूछताछ की रही है।

11 तारीख से युवक था लापता

वही दूसरी तरफ एसपी तोलानी ने बताया कि 11 तारीख को उपरेड़ा गांव निवासी रोहित पिता दीपक मालवीय की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। परिजनों ने उसकी पहचान रोहित के रूप में की है। हालांकि लाश खबर होने के चलते स्पष्ट रूप से मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इसकी वजह से मृतक का डीएनए परीक्षण करवाया जा रहा है। जिसमें उसकी पुष्टि हो पाएगी।

पुलिस ने दी घटना को लेकर कही ये बात

मृतक के पिता का कहना है कि मेरा बेटा 11 तारीख को दो बजे घर से स्कूल के लिए निकला था फिर नहीं लौटा। बेटे की किसी से रंजिश नहीं थी। रोहित की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। इसके साथ ही घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक का शव ट्रेचिंग ग्राउंड पर मिला है। जिसे बुरी तरह तीन हिस्सों में कटा गया है।हालांकि अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। मृतक के कॉल डिटेल से भी पता लगाया जा रहा है।साथ ही आसपास इलाकों के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खगाले जा रहे है।

Tags

Next Story