cm shivraj मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद नए जिले की कवायद शुरू, इन तहसीलों को शामिल कर बनेगा "नागदा " जिला

रतलाम :चुनावी साल होने की वजह से बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित सीएम शिवराज इन दिनों प्रदेश के हर जिले का द्वारा कर रहे है। ताकिजनता को साध आगमी चुनाव के द्वारा दोबारा सत्ता में वापसी कर सके। इसी सिलसिले में नागदा जंक्शम के दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज ने बीते दिनों बड़ा एलान करते हे कि जल्द ही नागदा को जिला बनाया जायेगा। जिसको लेकर प्रशासन ने कार्य भी शुरू कर दिया है।
नागदा प्रदेश का 54वां जिला होगा
बता दें कि ताल, आलोट, नागदा, खाचरौद तहसील को शामिल कर नागदा जिला बनाया जाएगा। जिसको लेकर एसडीएम ने प्रस्ताव भी भोपाल भेज दिए है। इन प्रस्तावों को कैबिनेट में पारित करने के बाद दावा आपत्ति आमंत्रित कर गजट नोटिफिकेशन होने के बाद जिला बन जाएगा। अगर इस मामले में कार्य जल्दी किया गया तो अनुमान लगाया जा रहा है कि आगमी तीन महीने में प्रदेशवासियों को नए जिले की सौगात मिल जाएगी । बता दें कि नागदा प्रदेश का 54वां जिला होगा।
साल 2008 से नागदा को जिला बनाने की उठी थी मांग
नागदा, खाचरौद, उन्हेल, ताल, आलोट को मिलाकर जनसंख्या 6 लाख 17 हजार 641 हो जाएगी। तो वही क्षेत्रफल 2 लाख 28 हजार 27 हेक्टेयर रहेगा। इसमें 421 गांव शामिल होंगे। 220 पंचायतें व 218 पटवारी हलका शामिल होंगे। बता दें कि साल 2008 से ही नागदा को जिला बनाने की मांग की जा रही है। 2018 कांग्रेस द्वारा इसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन सरकार बदलने के चलते मामला वहीं पर अटक गया था।
इन तहसीलो को भी जिला बनाने की हो रही मांग
अब नया जिला बन जाने के बाद उज्जैन के अंतर्गत आने वाले खचरौद, भाट पचलाना और रतलाम के अंतर्गत आने वाले ताल और आलोट को शामिल किया जा सकता है। मेहर, पांढुर्ना, चाचौड़ा, सिरोंज को भी लंबे समय से जिला बनाने की मांग हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS