नायब तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही

नायब तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
X
आवेदक से उसके पिता के नाम की ज़मीन नामांतरण के लंबित प्रकरण के निकाल के एवज में रिश्वत मांगी थी। पढ़िए पूरी खबर-

साग़र। मध्यप्रदेश के सागर में लोकायुक्त व पुलिस टीम ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। रीडर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।

केसली तहसील के नायब तहसीलदार के रीडर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि केसली के नायब तहसीलदार के रीडर कृष्ण कांत मसराम सहायक ग्रेड-3 को राजू चौरसिया निवास ग्राम सहजपुर से 2500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। तहसील कार्यालय केसली में यह कार्यवाही हुई है। आवेदक से उसके पिता के नाम की ज़मीन नामांतरण के लंबित प्रकरण के निकाल के एवज में रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यवाही हुई। निरीक्षक द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग राजू ने तीन माह से आवेदन नामांतरण के लिए दिया था। रीडर द्वारा उसे अटकाया जा रहा था। रीडर ने 3500 रुपये मांगे थे, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में की थी। आज तहसीलदार के रीडर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

Tags

Next Story