नकुलनाथ का ऐलान, जनता को दिया 7 दिसंबर को भोपाल आने का ऑफर, जानिए क्यों

नकुलनाथ का ऐलान, जनता को दिया 7 दिसंबर को भोपाल आने का ऑफर, जानिए क्यों
X
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के मतदना में अभी कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। चुनाव को लेकर नेता अपनी अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर रहे है। इसी बीच कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक बडा दावा कर सभी को चौंका दिया है।

Nakulnath News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के मतदना में अभी कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। चुनाव को लेकर नेता अपनी अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर रहे है। इसी बीच कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक बडा दावा कर सभी को चौंका दिया है।

दरअसल, इन दिनों नकुलनाथ चुनावी अभियान में जुटे हुए है। इस दौरान वह कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे है। इसी बीच नकुलनाथ ने जनता को ऑफर देते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और कमलनाथ अगले मुख्यमंत्री बनेंगे और मध्यप्रदेश के सभी लोगों को 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने भोपाल आना है।

भाजपा नेता ने ली चुटकी

नकुलनाथ के इस ऑफर को लेकर बीजेपी नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लो जी पूर्व में केंद्रीय नेतृत्व के पहले ही छिंदवाड़ा के टिकट बांट दिये थे और अब पिताजी को मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया?

आपको बता दें कि नकुलनाथ ने इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करके सुर्खियों में आ गए थे। कांग्रेस की दूसरी सूची आने से पहले ही नकुलनाथ ने न सिर्फ छिंदवाड़ा की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था बल्कि उनको जनता के बीच ले जाकर उनके लिए वोट तक मांगना शुरू कर दिया था और उनको कमलनाथ का प्रतिनिधि बताया था।



Tags

Next Story