छापे के दौरान सामने आये दो विधायकों के नाम, कमलनाथ के करीबियों पर IT रेड के बाद बड़ा खुलासा

छापे के दौरान सामने आये दो विधायकों के नाम, कमलनाथ के करीबियों पर IT रेड के बाद बड़ा खुलासा
X
विधायक ने सारे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों पर ठीकरा फोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। कमलनाथ के दफ्तर पर इनकम टैक्स छापे में झाबुआ के दो विधायकों के नाम लिस्ट में शामिल होने के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है। लिस्ट में नाम होने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस मामले में जब सूची में शामिल विधायक से बात की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों पर ठीकरा फोड़ दिया।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के दौरान कमलनाथ के करीबियों पर पड़े आयकर छापे में बड़े खुलासे हुए हैं। आयकर विभाग ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी रकम के लेन-देन का खुलासा किया है। यह खुलासा हवाला और कालेधन को चुनाव में इस्तेमाल किए जाने को लेकर बताया जा रहा है। मामले को लेकर एक सूची भी सामने आई है। जिसमें कांग्रेसी विधायकों को यह रकम चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए देना बताई जा रही है। इस सूची में पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी झाबुआ जिले के दो कांग्रेसी विधायकों का नाम भी है। थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया और पेटलावद विधानसभा से कांग्रेस विधायक वालसिंह मेड़ा का नाम इस सूची में है।

मामले को लेकर जब हमने थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया से बात की तो उन्होंने किसी तरह की रकम न मिलने की बात कही है। उन्होंने इस पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों पर निशाना साधा। कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया का कहना है कि पहले उन विधायकों से इस बारे में पूछा जाए, जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

Tags

Next Story