MP NEWS: निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान,आज से मतदाता सूची में नाम जोड़े और हटाने की प्रक्रिया शुरू

MP NEWS: निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान,आज से मतदाता सूची में नाम जोड़े और हटाने की प्रक्रिया शुरू
X
मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के साथ इलेक्शन कमिशन ने तैयार तेज कर दी है। आज से प्रदेशभर में मतदाता सूची में नाम हटाने, जोड़ने और संशोधन करने के लिए 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के साथ इलेक्शन कमिशन ने तैयार तेज कर दी है। आज से प्रदेशभर में मतदाता सूची में नाम हटाने, जोड़ने और संशोधन करने के लिए 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर विभाग द्वारा खास तैयारी की गई है। बता दें कि इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए खास तैयारी की है। जिसके अनुसार इस बार मतदाता सूची को पढ़ा जाएगी।

31 अगस्त तक मतदाता सूची में संशोधन

बता दें कि 2 अगस्त यानि की आज से प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जिसके लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गई है। उसके बाद सभी आधार पर संशोधन का निराकरण 22 सितंबर तक होगा और 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

मतदाता सूची का प्रकाशन जिला स्तर पर होगा

इसके साथ ही मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन जिला स्तर पर किया जाने वाला है। 3 से 10 अगस्त तक बीएलओ मतदाता सूची का वाचन मतदाताओं के सामने करेंगे। एक घर में यदि 6 से अधिक मतदाता पाए जाते हैं तो उनका भौतिक सत्यापन भी होगा। साथ ही बीएलओ की मौजूदगी में मतदाताओं से आवेदन पत्र लिए जाएंगे। 12, 13, 19 और 20 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा। ऐसे में जो मतदाता अपने आवेदन नहीं कर सके हैं उनसे आवेदन लिया जाएगा।

शनिवार-रविवार को विशेष शिविर लगाया जाएगा

निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक रखी गई है। जिसमें उन्हें मतदाता सूची का प्रारूप उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही इलेक्शन कमिशन द्वारा 1 अगस्त को जागरूगता वाहन को हरि झंडी दिखाकर निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने रवाना किया था। ताकि प्रदेश भर में चुनाव को लेकर जागरूगता फैलाई जाए। बता दें कि जागरूगता अभियान प्रदेश के सभी 52 जिलों से होकर गुजरेगी और नया वोटर को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। जिसके लिए शनिवार-रविवार को विशेष शिविर लगाया जाएगा।

Tags

Next Story