Narendra Singh tomar on india alliance: देश में नहीं होनी चाहिए विभाजन की पॉलिटिक्स, अखिलेश यादव पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिह तोमर का तंज

Narendra Singh tomar on india alliance: ग्वालियर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर एक बार फिर नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा है अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। अखिलेश वगैरह तो दरअसल स्वयं भी संकीर्ण राजनीति से प्रेरित रहते हैं। इसलिए कभी भी गठबंधन में शामिल होना अलग होना चलता है। देश को जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए। देश में विभाजन की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
बीजेपी कर रही है देश को जोड़ने का काम- तोमर
देश को जोड़ने की राजनीति वाले बयान पर तोमर ने कहा कि देश में केवल एक ही पार्टी है जो भारत कोस जोड़ने का प्रयास और काम कर रही है, बीजेपी के अलावा देश में कोई ऐसी पार्टी नही है जो देश को जोड़ने का काम कर रही हो ये जो तथाकथित इंडी गठबंधन है, ये तो देश को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। बता दें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान में कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अब कांग्रेस को जातिगत जनगणना की याद आ रही है, जब इन्हें पिछड़ों के वोट की जरूरत है।
बीजेपी ने किया अपनी पांचों सूची में दमदार नेता का चयन- तोमर
वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी होने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि 228 टिकट पार्टी ने घोषित कर दिए हैं। बीजेपी सारी सूची बहुत अच्छी है और सबमें दमदार लोगों का चयन किया गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और सबसे विचार विमर्श कर निर्णय हुए हैं। ये निर्णय निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार को सुनिश्चित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS