Narmadapuram Politics : कांग्रेस की सदस्यता लने से पहले भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता का बयान , कहा भाई के सामने न चुनाव लड़ेंगे, न करेंगे प्रचार

Narmadapuram Politics : कांग्रेस की सदस्यता लने से पहले भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता का बयान , कहा भाई के सामने न चुनाव लड़ेंगे, न करेंगे प्रचार
X
बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा 10 सितंबर को कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे है । जिसके लिए वह समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इस दिन वह अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने वाले है

नर्मदापुरम । मध्यप्रदेेश में विधानसभा चुनाव ( mp election ) से पहले बीजेपी ( mp bjp ) में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। बीजेपी नेताओं का अन्य दलों में जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक तो बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस की शरण ले रहे है, इसी के चलते नर्मदापुरम ( narmadapuram ) संभाग में बड़े नेता औऱ बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ( girijashankar sharma ) ने पिछले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी ।

10 सितंबर को लेंगे कांग्रेस की सदस्यता

अब खबर आ रही है कि वह 10 सितंबर को कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे है । जिसके लिए वह समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इस दिन वह अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने वाले है और करीब 200 से ज्यादा गाड़ियों से उनके समर्थकों शर्मा भोपाल पहुंच अपनी ताकत दिखाएंगे ।

इसपर जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि मेरा लक्ष्य अब नर्मदापुरम जिले से भाजपा का सूफड़ा साफ करना है अगर टिकट मिलेगी तो सोहागपुर से मैदान में भी उतरूंगा । लेकिन होशंगाबाद से अगर भाजपा उम्मीदवार मेरे भाई डॉक्टर सीतासरन शर्मा होंगे तो टिकट के बाद भी नही लड़ूंगा और ना ही वहा प्रचार करूंगा ।

शुक्रवार 1 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी थी

दरअसल, मध्यप्रदेश मे इन दिनों पुराने भाजपाइयों का भाजपा से मोहभंग होते दिख रहा है इसी क्रम मे नर्मदापुरम संभाग से बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। आप को बता दें कि गिरिजाशंकर शर्मा को 2013 में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था । यह निष्कासन बगावत कर नर्मदापुरम से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी डॉ, नरेंद्र पांडे का समर्थन करने के लिए किया गया था लेकिन 2018 मे पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की भाजपा में वापसी हुई थी। यह वापसी भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कराई थी ।

Tags

Next Story