नरोत्तम ने मास्क न लगाने वालों को दी समझाइश, जानिए, तीन दिन तक क्या करेगी पुलिस

नरोत्तम ने मास्क न लगाने वालों को दी समझाइश, जानिए, तीन दिन तक क्या करेगी पुलिस
X
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कोविड से लागों काे जागरूक करने के उद्देश्य से सड़कों पर उतर गए। उन्होंने खुद लोगों को मास्क पहनाए। समझाइश दी और कहा कि पुलिस तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करेगी बल्कि लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। बता दें, बिना मास्क लगाए लोगों पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान सरकार ने किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कोविड से लागों काे जागरूक करने के उद्देश्य से सड़कों पर उतर गए। उन्होंने खुद लोगों को मास्क पहनाए। समझाइश दी और कहा कि पुलिस तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करेगी बल्कि लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। बता दें, बिना मास्क लगाए लोगों पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान सरकार ने किया है।

'नो मास्क, नो मूवमेंट कैंपेन' के तहत अपील

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 'नो मास्क, नो मूवमेंट कैंपेन' के तहत मध्य प्रदेश में हमारा पुलिस बल अगले तीन दिनों तक आमजन से मास्क लगाने की विनम्र अपील करेगा। उन्होंने कहा कि इस कैंपेन के मध्यम से हमारा मकसद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का है। अभी ढिलाई नहीं, कड़ाई जरूरी है। मिश्रा ने कहा कि मैं ही नहीं पूरी सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है।

Tags

Next Story