नरोत्तम ने लगाई इस कॉमेडियन के मप्र में कार्यक्रमों पर रोक, भाजपा कर रही थी विरोध

भोपाल। विदेश की धरती पर भारत को बदनाम करने के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कॉमेडियन वीरदास को कार्यक्रम करने से रोक लगा दी है। स्टैंडअप पर विवाद खड़ा होने के बाद राज्य सरकार दास के कार्यक्रम की इजाजत नहीं देगी। गृहमंत्री ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास को प्रदेश में कार्यक्रम (परफॉर्म) करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अमेरिका के कार्यक्र में कर दी थी भारत पर टिप्पणी
13 नवंबर को अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान दास ने महिलाओं की सुरक्षा, कोविड -19, प्रदूषण और किसान के विरोध जैसे मुद्दों पर 'दो भारत' की तुलना की थी। 15 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन ने मोनोलॉग का एक वीडियो क्लिप अपलोड किया था। करीब 7 मिनट का अपलोड वीडियो जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में कार्यक्रम का था। वीडियो वायरल होने के बाद भारत में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया और दास को देश विरोधी कहा जाने लगा। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता आदित्य झा ने दास के खिलाफ कथित रूप से देश का अपमान करने के लिए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी।
अमेज़न पर होगी कार्रवाई, ऑनलाइन बिजनेस के लिए बनेगी गाइड लाइन
करी पत्ते के नाम से ऑनलाइन गांजा बेचने के मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में प्रमाण मिलने पर अमेज़न कंपनी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों के लिए गाइड लाइन तय करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS