NAROTTAM MISHRA NEWS : नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ पर निशाना , बोले भारत तेरे टुकड़े होंगे वालों के साथ मंच पर होंगे कमलनाथ

NAROTTAM MISHRA NEWS : नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ पर निशाना , बोले भारत तेरे टुकड़े होंगे वालों के साथ मंच पर होंगे कमलनाथ
X
कमलनाथ के कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने के ऊपर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की टिप्पणी सामने आई है । उन्होंने कहा है कि कमलनाथ भारत तेरे टुकड़े होंगे वालों के साथ मंच साज कर रहे हैं ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारी शुरू कर ली है । इसी क्रम में दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर बार प्रतिवार भी किया जा रहा है ।

अब कमलनाथ के कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने के ऊपर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की टिप्पणी सामने आई है । उन्होंने कहा है कि कमलनाथ भारत तेरे टुकड़े होंगे वालों के साथ मंच साज कर रहे हैं ।

इंदौर को 30 जुलाई को राजनीतिक माहौल भारी रहेगा एक तरफ गृहमंत्री अमित शाह का दौरा है। दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी इंदौर में रहेंगे । कन्हैया कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंच साझा करने पर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना लगाया है ।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जिसके साथ कमलनाथ मंच शेयर कर रहे हैं । वह भारत विरोधी गैंग का सदस्य है । जिसने कहा था भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह , भारत की बर्बादी तक हमारी जंग जारी रहेगी । इसके साथ ही अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है । तुम कितने अफजल मारोगे घर-घर में अफजल निकलेगा । यही कहने वाला है ना कन्हैया कुमार और दूसरी तरफ जो भाजपा के गृहमंत्री आ रहे हैं वह कहते हैं हम घर में घुसकर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेगा ।

नरोत्तम में आगे कहा कि एक तरफ गृहमंत्री हैं जो राष्ट्रभक्ति की बात करते है । दूसरी तरफ कन्हैया कुमार जो राष्ट्र को तोड़ने की बात करते हैं । एक तरफ तो वह आ रहे हैं जो राष्ट्र को जोड़ने की बात करते हैं । दूसरी तरफ कन्हैया कुमार जो राष्ट्र के टुकड़े करना चाहता है । अगर 30 जुलाई को यह दोनों विचारधारा के लोग इंदौर में हैं तो आप चुनाव की मूल थीम को समझ सकते हैं ।

Tags

Next Story