नरोत्तम मिश्रा ने कहा- अपनी हनुमान भक्ति साबित करें कमलनाथ, बताएं बजरंग दल पर अपनी राय, मिला यह जवाब

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- अपनी हनुमान भक्ति साबित करें कमलनाथ, बताएं बजरंग दल पर अपनी राय, मिला यह जवाब
X
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्‍तम मिश्रा ने बजरंग दल के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ कमल नाथ को भी घेरा है। उन्होंने उनसे अपनी हनुमान भक्‍ति साबित करने की मांग की है। उन्‍होंने पूछा है कि क्या कमल नाथ बजरंग दल पर बैन लगाने की बात से सहमत हैं। कमलनाथ ने जवाब दिया कि बजरंग दल पर निर्णय वचन पत्र समिति लेगी। सुप्रीम कोर्ट तक कह चुका है कि समाज में वैमनस्यता फैलाने और उपद्रव करने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुझे किसी के प्रमाण पत्र की या खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्‍तम मिश्रा ने बजरंग दल के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ कमल नाथ को भी घेरा है। उन्होंने उनसे अपनी हनुमान भक्‍ति साबित करने की मांग की है। उन्‍होंने पूछा है कि क्या कमल नाथ बजरंग दल पर बैन लगाने की बात से सहमत हैं। कमलनाथ ने जवाब दिया कि बजरंग दल पर निर्णय वचन पत्र समिति लेगी। सुप्रीम कोर्ट तक कह चुका है कि समाज में वैमनस्यता फैलाने और उपद्रव करने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुझे किसी के प्रमाण पत्र की या खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है।

कमलनाथ को लिखा पत्र

डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने कमलनाथ को लिखे एक पत्र में कहा है कि 'कमल नाथ जी, मैंने आपके कई वीडियो व चित्र देखे हैं, जिनमें भगवान बजरंगबली के प्रति आपकी भक्‍ति साधना प्रदर्शित की गई है। बजरंगबली के प्रति आपकी श्रद्धा-भक्‍ति समय-समय पर कई बार मीडिया के माध्‍यम से भी देखी और सुनी गई है। ऐसे में कोई भी बजरंग भक्‍त ऐसा नहीं होगा जो कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध की घोषणा से आहत न हुआ हो। आपकी पार्टी के दिग्‍गज नेता दिग्‍विजय सिंह भी कर्नाटक घोषणा पत्र के इस बिंदु से सहमत हैं और वह पूर्व में अपने मुख्‍यमंत्री रहते समय अपने कार्यकाल में बजरंग दल पर लगाए गए प्रतिबंध की बात को दोहरा रहे हैं। आपसे आग्रह है कि आप इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया से स्‍पष्‍ट करें कि आप इस निर्णय के पक्ष में हैं या विपक्ष में।


Tags

Next Story