नरोत्तम मिश्रा ने कहा- नोटिस आपत्तिजनक, छात्रों को नहीं लगेगा जुर्माना, हनुमान चालीसा को लेकर की यह टिप्पणी

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी द्वारा हास्टल के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि छात्रों पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। वे हनुमान चालीसा भारत में नहीं तो कहां पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बिना अनुमति हास्टल में सामूहिक तौर पर ऐसा हुआ है तो उन्हें समझाइश दी जा सकती है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा एवं संस्कृति बचाओ मंच ने भी कार्रवाई का विरोध किया था।
सात छात्रों को मिला था नोटिस
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने 7 छात्रों को नोटिस देकर 5-5 हजार रुपए फाइन भरने को कहा है। नरोत्तम मिश्रा ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की कार्रवाई को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। किसी छात्र पर कोई जुर्माना नहीं होगा। हमने उनको संदेश दे दिया है कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं करें।
20 छात्रों ने हॉस्टल में पढ़ा था हनुमान चालीसा
कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में बीटेक सेकंड ईयर के 20 छात्रों ने हॉस्टल के रूम में एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ा था। इस बात की शिकायत स्टूडेंट्स के एक अन्य ग्रुप ने मैनेजमेंट से कर दी थी। शिकायत सही पाए जाने पर छात्रों की अगुवाई कर रहे 7 छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने का नोटिस जारी किया गया। साीहोर कलेक्टर का कहना है कि छात्रों ने बिना अनुमति हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS