Narottam Mishra Statement : आरोपियों के मकानों पर की गई कार्रवाई पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा - तुष्टिकरण की राजनीत

Narottam Mishra Statement : आरोपियों के मकानों पर की गई कार्रवाई पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा - तुष्टिकरण की राजनीत
X
भोपाल में आरोपियों के मकान पर हुई कार्रवाई पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहर में पीडित व्यक्ति के गले में पट्टा डालकर अमानवीय कृत्य के लिए कांग्रेस के दिल्ली से लेकर भोपाल तक चचाजान के मुंह से एक शब्द नहीं निकला, दिग्विजय समेत किसी भी कांग्रेस के नेता ने इसकी निंदा नहीं की और अब कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है।

भोपाल। भोपाल (bhopal) में आरोपियों के मकान (house) पर हुई कार्रवाई (action) पर कांग्रेस (congress) द्वारा सवाल (questions) उठाने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कहा कि शहर में पीडित व्यक्ति के गले में पट्टा डालकर अमानवीय कृत्य के लिए कांग्रेस के दिल्ली से लेकर भोपाल तक चचाजान के मुंह से एक शब्द नहीं निकला, दिग्विजय समेत किसी भी कांग्रेस के नेता ने इसकी निंदा नहीं की और अब कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है।

भोपाल में युवक के गले में पट्टा डालने का मामला के मामले में मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए गए थे, एक और आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, टोटल 4 आरोपी गिरफतार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल मामले में परिवार द्वारा धर्मांतरण के आरोप पर पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है, ऐसी सोच रखने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।



कमलनाथ पर कसा तंज

मंत्री मिश्रा ने कमलनाथ के पुलिसकर्मियों को धमकाने वाले बयान पर कहा है कि कमलनाथ उद्योगपति हैं और पुलिसकर्मियों की वर्दी पर इस तरह से बयान देना उनको शोभा नहीं देता। उन्होंंने कहा कि कमलनाथ को समझना चाहिए मिक्सर का जमाना आ गया है, चक्की का जमाना गया और कमलनाथ की चक्की के दोनों पाट खराब हो चुके हैं। कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे पर उन्होंने कहा कि हाल ही में मिली हार की कमलनाथ समीक्षा करने छिंदवाड़ा जा रहे हैं।

वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर मिश्रा ने कहा कि आचार्य कृष्णम के बयान से सहमत हूं, कांग्रेस का जब जन्म नहीं हुआ था, तब से गीता प्रेस गोरखपुर में रामायण और गीता छप रही है।आयोजित प्रेसवार्ता में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल दौरे काे लेकर कहा है कि हमारे नेता 27 जून को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर साथ संवाद करेंगे। मंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे को संगठन को और भी मजबूती प्रदान करने वाला बताया है।


Tags

Next Story