Poster Politics Narottam Mishra statement : विधायक बिसेन के वीडियो के मामले में दिया बयान, कमलनाथ पर जमकर बरसे

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कांग्रेस कार्यालय (congress office) की ओर से किये गए एक ट्वीट (tweet) पर बयान (statment) देते हुए कहा (said) है कि इसे कांग्रेस की घृणित मानसिकता बताया है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा है कि कानूनीरूप से जो कार्यवाही हो की जायेगी। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन का एक कार्यक्रम के दौरान का वीडियो कांग्रेस की ओर से ट्वीटर पर साझा किया गया है।
जिसमें वॉयरल वीडियो में विधायक बिसेन 2 बच्चियों की ओर आते हैं और उनका हाथ पकड कर कंधे पर हाथ रख कर फोटो खिंचवाते हैं। इस वीडियो को कांग्रेस ने शर्मनाक बताते हुए विधायक बिसेन की कडी आलोचन करते हुए कहा है कि "बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ"। वीडियो को लेकर मंत्री मिश्रा ने इसे कांग्रेस की घृणित मांसिकता बताया है।
पोस्टर आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाएं
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ लगे करप्शन नाथ के पोस्टर किसी आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाएं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को थाने जाने से पहले विचार जरूर करना चाहिए। दमोह में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की जिला बदर की कार्रवाई के पुनः परीक्षण के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। वीडियो वायरल करना कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है।
एमपी कांग्रेस का अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चियों के चेहरे दिखा कर उनकी पहचान जाहिर करना ठीक नहीं , कानूनी कार्रवाई को लेकर हम विधि विशेषज्ञों से राय लेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से इस पर ट्वीट किया गया है कि भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS