Narottam Mishra : गृहमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना , बोले कांग्रेस नौटंकी पॉलिटिक्स करती है

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं । जिस क्रम में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है । गृह मंत्री ने कहा है कि चुनावी हिंदू कमलनाथ जी को यह समझ जाना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है ।
आपको बता दी की पीसीसी के कमलनाथ 14 अगस्त को उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने जा रहे हैं । इस दौरान वह महाकाल में पूजा करेंगे । इसी पर प्रहार करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान दिया है । जो कि उन्होंने अपने भोपाल स्थित आवास पर मीडिया से कहा है ।
रतलाम पर क्या बोले गृहमंत्री
रतलाम मामले में गृहमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, रतलाम में आतंकी नारे लगाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर NSA की कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश राजस्थान नहीं है, यहां कांग्रेस की नहीं भाजपा की सरकार है। ऐसे विवादित नारे लगाने वाले संभल जाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नौटंकी पॉलिटिकल करती है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 14 अगस्त को महाकाल की सवारी में शामिल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संकट में कांग्रेस इसलिए कमलनाथ महाकाल की शरण में जा रहे हैं । अब क्यों इसका जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि अब कांग्रेस पर संकट है । इसलिए महाकाल के शरण में जा रहे हैं । कांग्रेस नौटंकी पॉलिटिकल करती है ।
यह हम सबका सौभाग्य है
मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी के सागर दौरे को लेकर बयान दिया है कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मोदी जी कल एमपी आ रहे हैं । यह हम सबका सौभाग्य है कि वह कल संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे । चाहे भगवान श्री राम हो या बाबा महाकाल के मंदिर की बात हो और अब श्री संत रविदास की मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS