Bhopal political news: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खरगे को खड़ाऊ अध्यक्ष, दिग्विजय को कहा इनसाइक्लोपीडिया

Bhopal political news: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खरगे को खड़ाऊ अध्यक्ष, दिग्विजय को कहा इनसाइक्लोपीडिया
X
नरोत्तम मिश्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय खड़ाऊ अध्यक्ष बताया है तो वहीं कांग्रेस पाटी के बडे नेता दिग्विजय सिंह को हेट स्पीच के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया कहा है।

mp bhopal political news भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narotam) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (khadge) को कांग्रेस पार्टी (congres) का राष्ट्रीय खड़ाऊ (khatau) अध्यक्ष बताया है तो वहीं कांग्रेस पाटी के बडे नेता दिग्विजय सिंह (digvijay) को हेट स्पीच के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया कहा है। देश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ट्वीट करते हुए पुलिस रिकार्ड देखने की बात कही है। जिसके बाद मंत्री मिश्रा ने कहा है कि जब हमने खेत की बात की, वे खलिहान पर आ गए। मेरा सवाल बजरंग दल पर था वो हेट स्पीच पर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने बजरंग दल के बारे मेें ऐसा कब कहा जैसा कमलनाथ कह रहे हैं, और बीच-बीच में आप दिग्विजय सिंह को ले आते हैं। पूरा देश जानता है कि दिग्विजय सिंह हेट स्पीच के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं।

गृहमंत्री मिश्रा ने संजय राउत के एक बयान का किया जिक्र

महाराष्ट्र में एनसीपी अध्यक्ष के पद से शरद पवार के इस्तीफे की खबर के बाद से ही राजनीति के गलियारों में बयानबाजी दौर जारी है। एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग हो रही है। इस बीच गृहमंत्री मिश्रा ने संजय राउत के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि संजय राउत ने कहां गलत कहा है, किसी दिन खड़गे भी यही बोलने वाले हैं। पूरा देश जानता है वो खड़ाऊ अध्यक्ष हैं। कांग्रेस पार्टी में जो भी निर्णय लेने होते हैं वह सभी निर्णय राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी ही लेते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो मल्लिकार्जन खड़गे खुद संजय राउत के बयान का खंडन करें। संजय राउत ने शरद पवार के अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सीधे एनसीपी की तुलना कांग्रेस से कर दी, जिसपर उन्कहोंने कहा, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हैं। लेकिन उनकी पार्टी सोनिया गांधी की ओर देख रही है। इसलिए एनसीपी का अध्यक्ष कोई भी बने, शरद पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे, उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है। राउत के इस बयान आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।


Tags

Next Story