नरोत्तम मिश्रा ने अफसरो को चेताया- आम आदमी के साथ नहीं होना चाहिए गलत व्यवहार, जानिए और क्या बोले

भोपाल । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डाँ.नरोत्तम मिश्रा ने अफसरों को चेताया है कि वे आम आदमी के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आएं। किसी को भी ये अधिकार नहीं कि वह आम जन के साथ गलत तरीके से बात करे, वह चाहे वरिष्ठ अफसर हो या कलेक्टर्स। उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा जिनकी सरकार में कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही थी, वे कर्ज की बात कर रहे हैं । मिश्रा अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक अधिकारी द्वारा आम व्यक्ति को फटकार लगाई जा रही थी।
यह भी कहा नरोत्तम ने
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ मिश्र ने कहा कि वह लोग कर्ज़ की बात ना करें क्योंकि उनकी सरकार में ना सैलरी थी, ना रोड थी । उनकी सरकार में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान था । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े में उनकी कार्यकर्ता के रूप में काम करने की पहल सबसे अलग है। ऐसी अनूठी पार्टी और प्रधानमंत्री आपको कहीं नहीं मिलेंगे। उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है । सामाजिक न्याय के रूप में प्रधानमंत्री काम करेंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS