नरोत्तम मिश्रा की सलाह- देश को जोड़ना नरेंद्र मोदी से सीखें राहुल गांधी, जानिए बताया क्या कारण

नरोत्तम मिश्रा की सलाह- देश को जोड़ना नरेंद्र मोदी से सीखें राहुल गांधी, जानिए बताया क्या कारण
X
भारत जोड़ो यात्रा व समान नागरिक संहिता को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज राहुल गांधी को नसीहत दी है कि देश को कैसे जोड़ा जाता है , यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखे। उन्होंने कहा कि देश जुड़ता है कश्मीर से 370 हटाने पर ना कि स्वरा और कन्हैया कुमार जैसे देश विरोधियों को साथ में लेकर चलने पर। गृह मंत्री ने समान अचार संहिता के संबंध में राहुल गांधी व कमलनाथ से अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने को कहा है।

भोपाल । भारत जोड़ो यात्रा व समान नागरिक संहिता को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज राहुल गांधी को नसीहत दी है कि देश को कैसे जोड़ा जाता है , यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखे। उन्होंने कहा कि देश जुड़ता है कश्मीर से 370 हटाने पर ना कि स्वरा और कन्हैया कुमार जैसे देश विरोधियों को साथ में लेकर चलने पर। गृह मंत्री ने समान अचार संहिता के संबंध में राहुल गांधी व कमलनाथ से अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने को कहा है।

नरोत्तम ने कहा- ऐसे जुड़ता है भारत

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि राहुल जी स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार और सुशांत के साथ घूमने से भारत नहीं जुड़ता है। भारत तब जुड़ता है जब धारा 370 हटती है, जब सीएए लागू होता है , जब तीन तलाक जैसी कुप्रथा समाप्त होती है। भारत को कैसे जुड़ेगा यह प्रधानमंत्री मोदी जी से आपको सीख लेनी चाहिए। मिश्रा ने समान नागरिक संहिता को लेकर कहा कि राहुल जी आपके पूर्वजों ने तो बाबा साहब अंबेडकर की पुरजोर पैरवी के बाद भी समान नागरिक संहिता को लागू नहीं होने दिया था। लेकिन वक्त आ गया है जब एक राष्ट्र, एक संविधान और एक निशान की परिकल्पना मूर्त रूप ले।

कमलनाथ स्पष्ट करें अपना दृष्टिकोण

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से अपेक्षा की है कि वह समान नागरिक संहिता के बारे में अपना एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदेश की जनता के सामने रखें , जिससे प्रदेश की जनता भी जान सके कि कांग्रेस सब नागरिकों को समान मानने में विश्वास भी रखती है की नही।

Tags

Next Story