PM MODI BHOPAL VISIT: पीएम मोदी के आगमन पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष आ रहे है भोपाल

PM MODI BHOPAL VISIT: पीएम मोदी के आगमन पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष आ रहे है भोपाल
X
पीएम मोदी के आगमन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष आज भोपाल आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पलक पावडे बिछा कर तैयार है।

भोपाल :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वह प्रदेशवासियों को दोबारा वंदेभारत की सौगात देंगे। जिसके लिए सारी तैयार कर दी गई है। पीएम मोदी के आगमन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष आज भोपाल आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पलक पावडे बिछा कर तैयार है।

8000 से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दोराम पीएम मोदी शहडोल और भोपाल का दौरा करेंगे। जिनकी सुरक्षा के लिए 40 आईपीएस अधिकारी, 100 एडिशनल एसपी और DSP ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए है। साथ ही 8000 से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात किये गए है ।

कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे को लेकर कहा ये बात

इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कमालनाथ को पत्र लिखकर कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे के बयान पर सवाल पूछा हैं कि कमलनाथ गौशाला खोलने की बात करते है बताएं प्रियंक खड़गे के बयान पर क्या राय है। पहले बेटियों के लिए बना विधेयक वापस लिया और अब गौ सेवको पर निंदनीय बयान दिया है ।कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उनसे पूछना चाहता हूं।

कमलनाथ के पोस्टर पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बाते

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल गोविंद सिंह ने भी रिपोर्ट लिखाई है कि राहुल गांधी के यहां से फोन आया था । जब पोस्टर लगे थे तभी हमने कहा था एक दूसरे को परेशान करने का क्रम चल रहा है ।

कांग्रेस की अंदुरनी कलह सबके सामने आ रही है

दिग्विजय सिंह कमलनाथ के सर्वे को सर्वे सर्वा बताने पर गृहमंत्री बोले सर्वे ओर सर्वे सर्वा दोनो चीजे है । दिग्विजय सिंह कार्यालय का उद्घाटन करके टिकट बांटते हैं और कहते हैं कमलनाथ का सर्वे सर्वे सर्वा ।कांग्रेस की अंदुरनी कलह सबके सामने आ रही है ।

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही भाजपा नेताओं के संपर्क में होने वाले कमलनाथ के बयान पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि जब सरकार में थे तब भी कहते थे कि भाजपा विधायक उनके संपर्क में हैं और खुद की सरकार खो बैठे थे । ऐसा ना हो यह कहते-कहते कांग्रेस के विधायक ही चले जाए ।

चुनाव हार जाते है तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं

बालमुकुंद गोविंद की सजा पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने पर नरोत्तम मिश्रा बोले दिग्विजय सिंह संवैधानिक संस्थाओं पर न्यायालय पर सेना पर सवाल उठाते हैं । चुनाव हार जाते है तो ईवीएम पर और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हैं ।संवैधानिक संस्थाओं का मान घटे ऐसा काम करते हैं दिग्विजय सिंह, दिग्विजय सिंह को Pfi ओर जाकिर नाइक सही लगते है ।

Tags

Next Story