धर्मांतरण मामला में गंगा जमना स्कूल के संचालक सहित अन्य पर FIR, नरोत्तम मिश्रा का बयान

धर्मांतरण मामला में गंगा जमना स्कूल के संचालक सहित अन्य पर FIR, नरोत्तम मिश्रा का बयान
X
गंगा जमना स्कूल संचालक सहित अन्य पर आज एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। जिसको लेकर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।

दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह में चल रहे धर्मांतरण और हिजाब मामला उजागर होने के बाद से प्रशासन सख्त हो गया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज द्वारा हाल ही में गंगा जमना स्कूल की मान्यता निरस्त कर दी है। तो वही अब स्कूल संचालक सहित अन्य पर आज एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। जिसको लेकर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।जिसमे उन्होंने कहा कि पहले ही जांच के आदेश दे दिए गए थे। बच्चियों का बयान लिया गया है। हमने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो प्राथमिकी जांच में निकल कर सामने आए उसके तहत वैधानिक कार्रवाई की जाए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा टेरर फंडिंग एंगल से भी जांच होगी

इसके साथ ही आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टेरर फंडिंग एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध वाले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं स्कूल शिक्षा मंत्री से बात करुंगा। बता दें कि स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनने का मामला गरमाया हुआ है। जिसको लेकर लगातार बाल आयोग कई चौंकाने वाले खुलासा कर रहे है। हाल ही में आयोग को स्कूल संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन के सबूत मिले थे।

प्रदेश के कई नेताओं ने इस मामले को लेकर दिए बयान

इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उच्चस्तरीय जांच करने की बात कही है। गंगा-जमुना स्कूल मामले में भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को मिशन के तहत बरगलाया जा रहा है। इसके साथ ही संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता, जो हमारे स्कूल यूनिफॉर्म है, वहीं सर्वमान्य होंगे।

Tags

Next Story