नरोत्तम ने दिए पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में मैप आई टी के सहयोग से जांच के आदेश

नरोत्तम ने दिए पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में मैप आई टी के सहयोग से जांच के आदेश
X
प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 मामले में मैप आई टी के सहयोग से जांच के आदेश दिए गये है। उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के परिणाम में गड़बड़ी होने के आरोप लग रहे हैं।

भोपाल। प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 मामले में मैप आई टी के सहयोग से जांच के आदेश दिए गये है। उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के परिणाम में गड़बड़ी होने के आरोप लग रहे हैं।

सोमवार को अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी। डा. मिश्रा ने कहा रिजल्ट सिर्फ एक बार ही आया है। जो रिजल्ट आया है वह बहुत स्पष्ट है पहले और बाद की बात न करें। यह कूटरचित ही होगा क्योंकि रिजल्ट एक बार जारी हुआ है। इस विषय में बच्चे मुझसे भी मिले थे। मैंने उसी समय कर्मचारी चयन बोर्ड के सबसे बड़े अधिकारी से बात की थी और मैप आईटी के सहयोग से जांच के आदेश किये गए हैं।

Tags

Next Story