नरोत्तम ने कहा- कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद गया, अब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर भी खतरा, उम्रदराज नेताओं पर कसा तंज

नरोत्तम ने कहा- कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद गया, अब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर भी खतरा, उम्रदराज नेताओं पर कसा तंज
X
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष का पद चला गया अध्यक्ष की कुर्सी में भी खतरा मंडरा रहा है ऐसे में वे अपने सांसद पुत्र नकुल नाथ को प्रदेश की राजनीति में सक्रिय कर रहे हैं। कांग्रेस में परिवारवाद की पुरानी परंपरा है। पूरी कांग्रेस 70-75 की उम्र वाले नेताओं के फेर में पड़ गई है।

भोपाल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष का पद चला गया अध्यक्ष की कुर्सी में भी खतरा मंडरा रहा है ऐसे में वे अपने सांसद पुत्र नकुल नाथ को प्रदेश की राजनीति में सक्रिय कर रहे हैं। कांग्रेस में परिवारवाद की पुरानी परंपरा है। पूरी कांग्रेस 70-75 की उम्र वाले नेताओं के फेर में पड़ गई है।

प्राइवेट लिमिटेड बनी कांग्रेस

पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर मिश्र ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी की जगह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव ,राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान मची हुई है ।मध्य प्रदेश में पार्टी के नेताओं की उम्र काफी हो गई है कोई 70 का है तो कोई 75 और 77 की उम्र पूरी कर चुका है। कमलनाथ की भी उम्र हो गई है वे कहीं जा नहीं सकते ,ऐसे में वे अपने सांसद पुत्र नकुल नाथ को प्रोजेक्ट कर रहे हैं । उन्होने कहा नेताओं की उम्र साथ नहीं दे रही है और वे कार्यकर्ता को नही साध पा रहे है । उन्हें रोकने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने जैसे प्रयोग कांग्रेस करती रहती है।

दिग्विजय पर किया पलटवार

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा बिजली संकट के सवाल पर डॉ मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा सूफा बोले तो बोले छलनी भी छन छन करे,जबकि उसमें खुद 76 छेद है। दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बिजली कभी-कभी आती थी, हमारे समय में तो कभी कभी जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के खरगोन जाने की रिपोर्ट पहले से ही मालूम है । उन्हें तो 1 दिन के लिए मीडिया में आना है और सरकार के खिलाफ रिपोर्ट दिखानी है ।गृहमंत्री ने दतिया में मां पीतांबरा रथ यात्रा और दतिया दिवस में शामिल होने पूरे देश से पहुंचे 2 लाख श्रद्धालुओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दतिया में परंपरा शुरू की गई है ,यह निरंतर चलती रहेगी ।माई की भक्तों ने आयोजन किया था। यह किसी पार्टी का नहीं था । गृह मंत्री ने बताया कि सिवनी घटना प्रथम दृष्टया गौ मांस से जुड़ी मानी जा रही है ,इस मामले में 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं । पीड़ितों को 8-8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है । 2 परिवारों के एक एक सदस्य को नौकरी दी गई है। प्रदेश मे कोरोना संक्रमण की स्थिति पर डा. मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों मे प्रदेश मे 26 नए मामले सामने आए हैं ,जबकि 29 मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट गए हैं। वर्तमान में एक्टिव ओं की संख्या 213 है।

Tags

Next Story