नरोत्तम ने कहा, फिल्म शूटिंग के लिए अब इस गाइडलाइन का पालन करना होगा जरूरी

नरोत्तम ने कहा, फिल्म शूटिंग के लिए अब इस गाइडलाइन का पालन करना होगा जरूरी
X
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत अब कलेक्टर की अनुमति के बगैर शूटिंग नहीं होगी। इसके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट की मोटी-मोटी जानकारी भी पहले से देना होगी। बता दें, सरकार ने बेबसीरीज आश्रम की शूटिंग के दौरान हुए बवाल के बाद यह निर्णय लिया है। नरोत्तम इसकी घोषणा पहले ही कर चुके थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत अब कलेक्टर की अनुमति के बगैर शूटिंग नहीं होगी। इसके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट की मोटी-मोटी जानकारी भी पहले से देना होगी। बता दें, सरकार ने बेबसीरीज आश्रम की शूटिंग के दौरान हुए बवाल के बाद यह निर्णय लिया है। नरोत्तम इसकी घोषणा पहले ही कर चुके थे। नरोत्त्म मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे।

आश्रम की शूटिंग में हुआ था बवाल

कुछ समय पहले भोपाल में आश्रम वेबसीरीज की शूटिंग के दौरान जमकर बवाल मचा था । हिन्दूवादी संगठन और बजरंग दल ने बॉबी देओल और शूटिंग क्रू के साथ जमकर धक्का मुक्की की थी । इसके बाद, भगवा संगठनों ने मांग उठाई थी कि भविष्य में हिन्दू धर्म का अपमान करने वालों को प्रदेश में शूटिंग की अनुमति नहीं दी जाना चाहिए । इस मामले में तेज़ी से कार्य करते हुए मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में शूटिंग के लिये गाइडलाइन की जानकारी दी है ।

Tags

Next Story