नरोत्तम ने कहा, आदिवासियों ने भाजपा को दिया विजय पत्र, कांग्रेस को दी यह सलाह

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के उम्मीदवारों को उप चुनाव में विजय दिला कर जनता ने भरोसा जता दिया है। अब जरूरत कांग्रेस को है कि वह बरसों से आदिवासियों द्वारा जताए विश्वास पर खरी नहीं उतरी, इसलिए क्षमा-पत्र जारी करें। भाजपा की शिवराज सरकार के 17 वर्ष में आदिवासियों के हित में किये गए कार्यों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करने से पहले कांग्रेस स्वयं चिंतन और आत्ममंथन करें। डॉ. मिश्रा ने कहा कि खण्डवा लोकसभा सहित उपचुनावों में जीत दिलाकर आदिवासी बंधु भाजपा को पहले ही विजय पत्र दे चुके हैं। कांग्रेस को जरूर चुनाव घोषणा पत्र में झूठे वादे करने के लिए क्षमा-पत्र जारी करना चाहिए।
कांग्रेस हताश एवं निराश
डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी में उमड़ी लाखो आदिवासी बंधुओ के उत्साह को देखने के बाद कांग्रेस हताश और निराश है। इसी हताशा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रदेश सरकार पर आदिवासियों को लेकर उल- जूलूल आरोप लगा कर 17 साल में आदिवासियों के लिए किए गए कामों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस की असलियात जान चुका आदिवासी
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आदिवासी वर्ग कांग्रेस की असलियत जान चुका है , इसलिए जनजाति का कांग्रेस से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है। कांग्रेस नेतृत्व आदिवासी हित की बात ही करता है लेकिन सत्ता मिलते ही आदिवासी नेताओ को हाशिये पर डाल देता है। प्रदेश में ही शिवभानु सिंह सोलंकी से लेकर उमंग सिगार तक आदिवासी नेताओ को दरकिनार किया गया। कांग्रेस की इस भेदभाव पूर्ण नीति को अब आदिवासी वर्ग समझ चुका है। यही कारण है कि अब आदिवासी वर्ग कांग्रेस से दूर हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS