नरोत्तम ने कहा- लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने लिखेंगे केंद्र को पत्र, मां काली के अपमान पर भोपाल में भाजपा का धरना

नरोत्तम ने कहा- लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने लिखेंगे केंद्र को पत्र, मां काली के अपमान पर भोपाल में भाजपा का धरना
X
मां काली के अपमान को लेकर भोपाल के काली मंदिर में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है और काली मां का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे हैं। नरोत्तम ने कहा कि अब वह जो कर रही हैं, जानबूझकर कर रही हैं, ट्विटर को भी पत्र लिख रहे हैं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले चित्र, पोस्ट हैं इन पर निगरानी की जाए और इसे रोका जाए।

भोपाल। मां काली के अपमान को लेकर भोपाल के काली मंदिर में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है और काली मां का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे हैं। नरोत्तम ने कहा कि अब वह जो कर रही हैं, जानबूझकर कर रही हैं, ट्विटर को भी पत्र लिख रहे हैं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले चित्र, पोस्ट हैं इन पर निगरानी की जाए और इसे रोका जाए।

कमलनाथ की पार्टी के इच्छाधारी हिंदू

नरोत्तम ने कहा कि भाजपा को कमलनाथ की पूजा से कोई आपत्ति नहीं है, पर सवाल यह है कि वह चुनाव के समय ही पूजा क्यों करते हैं, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता इच्छा धारी हिंदू हैं।

शुरू होगा रुस्तम जी पुरस्कार

गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि रुस्तम जी पुरस्कार दो साल से बंद था, नक्सल विरोधी अभियान में शामिल जवानों को यह पुरस्कार दिया जाता है, फिर से पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 5 लाख से 50 हजार तक का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, अभी 61 पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

कम मतदान की करेंगे समीक्षा

नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए कम मतदान को लेकर नरोत्तम ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के आरोप पर नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस जब हारती है तो यही कहते हैं, शराब बंटी, ईवीएम में गड़बड़ी तमाम आरोप लगाते हैं, यह इनकी हार से पहले की बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि ईवीएम सुरक्षित है, वह बताएं किस तरह की सुरक्षा चाहते हैं, नाम कटने की जानकारी ले रहे हैं।

Tags

Next Story