नरोत्तम ने हनीट्रेप सीडी मामले में कमलनाथ को घेरा, कहा- पलटनाथ ने पहली बार नहीं मारी पलटी, कमलनाथ ने दिया ये जवाब

नरोत्तम ने हनीट्रेप सीडी मामले में कमलनाथ को घेरा, कहा- पलटनाथ ने पहली बार नहीं मारी पलटी, कमलनाथ ने दिया ये जवाब
X
हनीट्रेप सीडी मामले में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने हैं। कमलनाथ ने कल कहा था कि हनीट्रेप की सीडी मेरे पास नहीं है, इस पर नरोत्तम ने उन्हें घेर लिया। उन्हें पलटनाथ कि संज्ञा देते हुए नरोत्तम ने कहा कि पलटनाथ ने पहली बार पलटी नहीं मारी। पलटना उनकी आदत में शुमार है।

भोपाल। हनीट्रेप सीडी मामले में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने हैं। कमलनाथ ने कल कहा था कि हनीट्रेप की सीडी मेरे पास नहीं है, इस पर नरोत्तम ने उन्हें घेर लिया। उन्हें पलटनाथ कि संज्ञा देते हुए नरोत्तम ने कहा कि पलटनाथ ने पहली बार पलटी नहीं मारी। पलटना उनकी आदत में शुमार है। कमलनाथ ने कल अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि हनीट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव मेरे पास नहीं है। पुलिस अफसरों ने मुझे लैपटॉप में दिखाया था।

इस तरह दी पलटनाथ की संज्ञा

कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए नरोत्तम ने कहा कि पलटनाथ का एक हफ्ते के अंदर दूसरा बयान है। पलटनाथ को पूरा प्रदेश जानता है। किसानों के दो लाख के कर्ज माफ करने के बयान से पलटे, नौजवानों से बेरोजगारी भत्ते देने को लेकर पलटे, पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने वाले बयान पर पलटे, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने वाले बयान से पलट गए। कौन सी नई बात है पलटनाथ जी।

कमलनाथ ने दिया यह जवाब

गृहमंत्री के इस बयान पर कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी बयान से नहीं पलटा। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे पुलिस के अधिकारियों ने सीडी दिखाई थी। तब मैंने कहा था कि इसकी जांच करो। सीडी मेरे पास नहीं हैं। मैं सीडी कोई जेब में रखकर नहीं घूम रहा हूं।

Tags

Next Story