नरोत्तम का आरोप- दिग्विजय का समर्थन सिर्फ उसे जो हिंदू धर्म या हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोले, ये आरोप भी लगाए

नरोत्तम का आरोप- दिग्विजय का समर्थन सिर्फ उसे जो  हिंदू धर्म या हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोले, ये आरोप भी लगाए
X
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं जो हिंदू धर्म अथवा हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलते हैं। किसी और धर्म के खिलाफ बोलने वालों के साथ ये खड़े नहीं होते।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं जो हिंदू धर्म अथवा हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलते हैं। किसी और धर्म के खिलाफ बोलने वालों के साथ ये खड़े नहीं होते। नरोत्तम ने कहा कि क्या आपने कभी देखा कि इन्होंने किसी और धर्म के खिलाफ बोलने वाले का समर्थन किया हो या खुद कभी किसी और धर्म के खिलाफ बोला हो। यह बोल ही नहीं सकते किसी और धर्म के बारे में। 'उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल का समर्थन करना भी इसी का एक उदाहरण है।

नीमच की घटना के आरोपी के खिलाफ केस

नीमच में एक विकलांग बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में मिश्रा ने बताया कि नीमच की घटना के आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 304 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। बता दें, भाजपा के एक नेता दिनेश कुशवाहा ने भंवरलाल जैन नामक एक बुजुर्ग को मुसलमान समझ कर इतना पीटा की उसकी मृत्यु हो गई।

Tags

Next Story