झांसे में नहीं आने वाला कर्मचारी, वह कांग्रेस को घर बैठाने की तैयारी में, पुरानी पेंशन बहाली पर नरोत्तम की प्रतिक्रिया

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सत्ता मे रही कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल मे वायदे के बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। इससे अब जनता उसके झांसे मे आने वाली नहीं है। वे पेंशन बहाली की बात कर रहे है पर हकीकत तो ये है कि कर्मचारियों ने कांग्रेस को पेंशन देकर घर बैठाने का मन बना लिया है।
कांग्रेस नहीं करती अपने कहे पर अमल
पत्रकारों से चर्चा करते हुए गॄहमंत्री डाँ.मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस खूब बैठक करे इससे कूछ होने वाला नहीं है क्योंकि कांग्रेस मे जिस तरह से खींचतान मची हुई है उससे इन बैठकों का कोई मतलब नहीं है। अब कांग्रेस कर्मचारियों की पेंशन बहाली की बात कर रहीं है जब कि हकीकत यह है कि वह जो कहती है कभी भी उस पर अमल नहीं करती । फिर चाहें किसानों के कर्जमाफी की बात ही क्यों न हो। किसान हो, आम जनता हो या कर्मचारी सभी कांग्रेस के झूठ से भलीभांति परिचित है। ऐसे मे अब कर्मचारियों ने कांग्रेस को पेंशन देने का मन बना लिया है।
कोरोना की हो रही निगरानी
मप्र में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों पर मंत्री मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 26 नए मामले सामने आए, 13 ठीक हुए। वर्तमान मे एक्टिव केस की संख्या 203 बची है। मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, पूरी तरह से निगरानी और ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद निगरानी बनाए हुए हैं।
4 से पीतांबरा माई की शोभायात्रा
डा. मिश्रा ने बताया कि दतिया मे बुधवार 4 मई से पीतांबरा माई की शोभा यात्रा पर प्रारंभ हो रही हैं ।माई के भक्तों के द्वारा यह परंपरा की शुरुआत हो रही है। जिस तरह जगन्नाथ पुरी की यात्रा निकलती है, बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, अब पीतांबरा माई का भी सभी को आशीर्वाद मिलेगा। इस दौरान दतिया में सभी होटल में रहने और लोगों ने खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS