नरोत्तम का कमलनाथ के भिंड दौरे पर कटाक्ष, कहा- दौरा तभी सार्थक जब डाॅ गोविंद सिह को नेता प्रतिपक्ष घोषित करें

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के भिंड दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनका यह दौरा तभी सार्थक सिद्ध होगा जब वे लहार से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा कर, एक पद छोड़ दें। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को पार्टी में दूसरे नेताओं को भी अवसर देने की आदत डालना चाहिए। मिश्रा अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।
यूक्रेन से भारतीय छात्र वापस आना शुरू
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स वापस आना शुरू हो गए हैं। मंगलवार देर रात भोपाल के हर्षित शर्मा और इंदौर की आयुषी जैन की वतन वापसी हो गई है। सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को गृह और जेल विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर और पूरी तरह सजग है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS