नरोत्तम का कमलनाथ पर तंज, कहा- आपका कसूर यह था कि आपने जनता से झूठ बोला

नरोत्तम का कमलनाथ पर तंज, कहा- आपका कसूर यह था कि आपने जनता से झूठ बोला
X
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें कमलनाथ उन्होंने कहा था कि आखिर मेरा क्या कसूर थीम पर कांग्रेस के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। डाॅ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी आपका कसूर यह था कि आपने जनता से झूठ बोला, किसानों को ठगा ओर नौजवानो से झूठ बोला।

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें कमलनाथ उन्होंने कहा था कि आखिर मेरा क्या कसूर थीम पर कांग्रेस के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। डाॅ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी आपका कसूर यह था कि आपने जनता से झूठ बोला, किसानों को ठगा ओर नौजवानो से झूठ बोला।

फिल्मी अंदाज में इस तरक नाथ को घेरा

अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ.मिश्रा ने फिल्मी अंदाज में कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘दोनों सत्ता के नशे में चूर..न इनका कसूर न उनका कसूर। न इनने सिग्नल देखा न उनने सिग्नल देखा। एक्सीडेंट हो गया रब्बा-रब्बा।’ उन्होने कहा कि कमलनाथ को तो अंतर्मन में झांककर देखना चाहिए कि उनका कसूर क्या था। जनता ,किसान ,नौजावनो से झूठ बोलना क्या मामूली कसूर है। सरकार बनते ही छोटे भाई बड़े भाई सत्ता के नशे में चूर हो गए थे। सरकार कैसी चल रही थी सब जानते हैं। अब पूछ रहे हैं मेरा क्या कसूर था ? आपका कसूर यह था कि आप अपनी ही पार्टी नही संभाल पाए।आपका कसूर था कि आपने किसान को धोखा दिया। 10 दिन में 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया। गरीबो की संबल योजना बंद कर दी। जनहितैषी अन्य योजनाएं बंद कर दी थी। नौजवानो को भत्ता देने का झूठ वायदा किया। अगर आप अपना कसूर पूछेंगे तो कांग्रेस के लोग ही बता देंगे। एक बार उनसे पूछ कर तो देखें।’ उन्होने कहा कि सबको पता है कि आप व्यापारी हैं। आपने सरकार भी व्यापार की तरह चलाई थी। आपका सरकार चलाने का तरीका व्यावसायिक था। आप कॉर्पोरेट कल्चर से सरकार चला रहे थे। जनता से कोई मतलब नहीं था। आपने नफा और नुकसान देखकर सरकार चलाई। अब आप अपने को आम आदमी बता रहे हैं लेकिन जनता सारी असलियत जानती है और चुनावी नतीजे में ये साफ हो जाएगा।


Tags

Next Story