नरोत्तम की अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को चेतावनी, ड्रग्स और चाकू जैसे सामान को सूची से हटाएं वरना कार्रवाई

नरोत्तम की अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को चेतावनी, ड्रग्स और चाकू जैसे सामान को सूची से हटाएं वरना कार्रवाई
X
मध्प्रयदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अपने प्लेटफार्म से मादक पदार्थ और चाकू जैसे हथियार हटा लें वर्ना सरकार कार्रवाई के लिए मजबूर होगी। जबलपुर प्रशासन भी यह आपत्तिजनक सामान सूची से हटाने के निर्देश दे चुका है।

भोपाल। मध्प्रयदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अपने प्लेटफार्म से मादक पदार्थ और चाकू जैसे हथियार हटा लें वर्ना सरकार कार्रवाई के लिए मजबूर होगी। जबलपुर प्रशासन भी यह आपत्तिजनक सामान सूची से हटाने के निर्देश दे चुका है। इस तरह प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में ई-कॉमर्स कंपनियों पर हथियार और मादक पदार्थ की ब्रिकी को लेकर सरकार सख्त हो गई है। नरोत्तम ने कहा कि उम्मीद है जबलपुर प्रशासन के आदेश के बाद संभवत: उन्होंने हटा दिया होगा। बता दें ई-कॉमर्स कंपनी से हाल ही में मादक पदार्थ और चाकू जैसे हथियार खरीदी के मामले सामने आए हैं।

Tags

Next Story