महाकाल मंदिर के कर्मचारियों से बोले कथावाचक पंडित मिश्रा - भक्तों को दर्शन करने दो, धकेले जा रहे हो, इतना अभिमान ठीक नहीं

भोपाल। महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मंच से ही महाकाल मंदिर के कर्मचारियों के लिए कहा- लोग पैसा लगाकर हजारों किलोमीटर दूर से महाकाल मंदिर आते हैं। उन्हें दर्शन तो करने दो। भक्तों को धकेले जा रहे हो। इतना अभिमान ठीक नहीं। तुम्हारे भाग्य अच्छे हैं, जो महाकाल ने अपने चरणों में ड्यूटी लगा रखी है।
भक्तों ने की थी शिकायत
उज्जैन में पं. मिश्रा की शिव पुराण कथा का आयोजन 4 से 10 अप्रैल तक था। लाखों भक्त देशभर से बड़नगर रोड स्थित पंडाल में कथा सुनने के लिए पहुंचे। कथा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भी पहुंचे। कुछ भक्तों ने महाकाल मंदिर व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी।
सुना दीं कर्मचारियों को खरी-खरी
इसी शिकायत के बाद अपनी कथा के दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए खरी खोटी सुना दी। कहा- 'व्यक्ति के भीतर अभिमान नहीं आना चाहिए कि मैं महाकाल के मंदिर में दर्शन करवा सकता हूं। ये तेरी किस्मत है कि तेरे जैसे न जाने कितने महाकाल ने झारखंड के जंगल में छोड़ रखे हैं, जो रोज गोलियां झेल रहे हैं और तू उनके दरवाजे पर खड़े होकर भक्तों के जयघोष भी नहीं झेल पा रहा।' उनके इस बयान का वीडियो मंगलवार को सामने आया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS