Nasingpur News : मप्र के लिए आई खुशखबरी , रीना गुर्जर ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स मे गोल्ड और रजत पदक जीता

भोपाल । प्रदेश के लिए एक खुशखबरी सामने आई है । हुआ यह है कि मप्र के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ निवासी गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर रीना गुर्जर ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स मे गोल्ड और रजत पदक जीता है । यह मेडल उन्हे कराटे में मिला है ।
मप्र में पुलिस विभाग में पदस्त हैं रीना गुर्जर
आज को हम बता दे कि मप्र की गोल्डन गर्ल को यह मेडल कनाडा के विन्निपेग शहर में जिस गेम्स में मिला है उसमे 85 देश से ज्यादा देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस गेम्य का आयोजन 28 जुलाई से 6 अगस्त तक किया गया था । जिसमें रीना ने कराते स्पर्धा में फिलीपींस के खिलाड़ी को हराकर यह पदक जीता है। फिलहाल रीना गुर्जर मप्र में पुलिस विभाग में पदस्त हैं।
नेशनल लेवल पर भी प्राप्त किए हैं कई पदक
रीना गुर्जर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में खेल युवा कल्याण विभाग में संबंध है तथा कराटे की अकादमी में स्वयं अपना अभ्यास करती हैं और खिलाड़ियों को भी सिखाती हैं। रीना मप्र खेल युवा कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट अकादमी में बोर्डिंग प्लेयर 2009 से 2012 तक रह चुकी हैं। उन्होंने नेशनल लेवल पर भी काई पदक प्राप्त किए हैं।
डायरेक्टर रविशंकर गुप्ता का भी सपोर्ट मिलता है
रीना ने आगे कहा कि उनको पुलिस विभाग द्वारा अपनी प्रैक्टिस के लिए काफी समय दिया जाता है। डीजीपी सुधीर सक्सेना का भी काफी सपोर्ट रहता है और खेल युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर रविशंकर गुप्ता का भी सपोर्ट मिलता है, जिसे वह अपना अभ्यास पूर्ण रूप से कर पाती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS