Bhopal: राष्ट्रीय जागरूक उपभोक्ता संघ ने दर्ज कराई शिकायत, फर्जी बीपीएल कार्ड से ले रहे राशन

Bhopal: राष्ट्रीय जागरूक उपभोक्ता संघ ने दर्ज कराई शिकायत, फर्जी बीपीएल कार्ड से ले रहे राशन
X
Bhopal: जिले की पीडीएस दुकानों में दर्ज बीपीएल परिवारों के सदस्यों की ई केवाईसी (E KYC) कराने में लापरवाही बरती जा रही है। वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय जागरुक उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष जीशान रहमान ने पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पढ़ें पूरी खबर...

भोपाल (Bhopal) की पीडीएस दुकानों में दर्ज बीपीएल परिवारों (BPL Families) के सदस्यों की ई केवाईसी कराने में इस समय लापरवाही बरती जा रही है। इसी का नतीजा है कि दुकानदार ई केवाईसी करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। खाद्य विभाग के अफसर दावा कर रहे हैं कि 70 फीसदी सदस्यों की ई केवाईसी की जा चुकी है। शेष लोगों की केवाईसी का काम चल रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय जागरुक उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष जीशान रहमान (Zeeshan Rahman) ने पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई। रहमान ने बताया कि जिले के पीडीएस दुकानदारों ने फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड (Bpl Card) बनवा रखे हैं। जिसका राशन बाजार में बेचा जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की जांच जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार को दी है। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई रिकाॅर्ड 181 लोगों ने शिकायती आवेदन पेश कर मदद की गुहार लगाई।

पलासी की सरकारी जमीन पर कब्जा

सेंट्रल जेल रोड पलासी स्थित पवन होम्स कॉलोनी (Pawan Homes Colony) के रहवासियों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। सरकारी जमीन (Government Land) पर कब्जा करने के लिए कब्जाधारी यहां मलबा डालकर जगह घेर रहे हैं। मंगलवार को भैयालाल वर्मा, कविता पाटीदार, मुकेश जाटव, जसवंत परमार सहित एक दर्जन कॉलोनी के रहवासियों ने अवैध कब्जे को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने मामले की जांच बैरागढ़ एसडीएम को सौंपी है।

Also Read: Cm Shivraj : शिवराज ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया लाभ, सिंगल क्लिक से भेजी किश्त

स्कूल फीस और बीमारी के लिए दी आर्थिक मदद

राजेश कुमार तिवारी की बेटी की फीस के लिए रेडक्रॉस से 10 हजार, संगीता करारिया के पति का एक पैर खराब हो जाने पर इलाज के लिए 15 हजार, विकास मालवीय की पत्नी को इलाज के लिए 10 हजार, मजदूर रफीक को कॉलेज की फीस के लिए 15 हजार, अर्चना नाथ को पोषण स्वेच्छानुदान के लिए 18 हजार रुपए की राशि दी गई। इसके साथ इरफान खान को तेज बारिश में मकान गिर जाने से मरम्मत के लिए 10 हजार रुपए सहित अन्य प्रकरणों में एक लाख 21 हजार की आर्थिक मदद दी गई।

Tags

Next Story