MP NEWS: राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे खरगोन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात

खरगोन : विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लागतार मध्यप्रदेश के हर जिले का दौरा कर रही है। ताकि जनता का विश्वास हासिल कर दोबारा सत्ता में वापसी कर सके। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा संपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले खरगोन पहुंचे।
जीपी नड्डा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
खरगोन हेलीपैड पर स्वागत के बाद उन का खरगोन की सड़कों पर रोड शो प्रारंभ हुआ। रथ पर सवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का खरगोन जिले की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पलक फावड़े बिछा कर भव्य स्वागत किया। खरगोन की सड़कों के किनारे जगह-जगह बने मंचों से फूल माला और पुष्प वर्षा कर के उनका अभिनंदन किया गया। भाजपा सुप्रीमो के रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल मौजूद रहे।
भू-अधिकार योजना के तहत 423 हितग्राहियों को मिलेगा पट्टा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर विशाल सभा को संबोधित करेंगे साथ ही सरकार के नौ वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल की उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर स्वामित्व योजना के तहत 1 लाख 8 हजार 220 भू-स्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख दिए जाएंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 423 हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS