नौगांव देश में दूसरा सबसे ठंडा, प्रदेश में बढऩे लगा पारा, अब कम होगी ठंड

नौगांव देश में दूसरा सबसे ठंडा, प्रदेश में बढऩे लगा पारा, अब कम होगी ठंड
X
भोपाल। शनिवार को नौगांव में लगातार कड़ाके की सर्दी रही। यह देश में दूसरे नंबर पर सबसे ठंडा शहर रहा। छतरपुर एवं बालाघाट जिलों में तीव्र शीतलहर चली।

भोपाल। शनिवार को नौगांव में लगातार कड़ाके की सर्दी रही। यह देश में दूसरे नंबर पर सबसे ठंडा शहर रहा। छतरपुर एवं बालाघाट जिलों में तीव्र शीतलहर चली। दमोह, जबलपुर, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, गुना और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया। यह नॉर्मल से 8 डिग्री कम रहा। इधर, लगातार दूसरे दिन प्रदेशभर में दिन के तापमान में बढ़त दर्ज हुई है। गुना, खरगौन, दमोह, सतना, सीधी में दिन का पारा 3 डिग्री तक तो सागर में सर्वाधिक 4 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। भोपाल में धूप खिलने से दिन और रात का पारा मामूली बढ़कर क्रमश: 23 और 8 डिग्री रहा। यहां हवाओं में ठिठुरन घुली है। मौसम केंद्र ने ग्वालियर, चंबल संभाग सहित रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छतरपुर और टीकमगढ़ में रविवार को कहीं-कहीं पाला पडऩे के साथ ही शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आज चंबल संभाग तथा उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया जिलों में कोल्ड-डे भी रह सकता है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में तापमानों में बढ़त हो रही है। इसी के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश भी हो रही है। अभी भोपाल सहित प्रदेशभर में तापमानों में वृद्धि होगी। इससे सीवियर कोल्ड-डे, कोल्ड-डे या शीतलहर में कमी आएगी।

नौगांव में जीरो रही विजिबिलिटी:

नौगांव में घने कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी का प्रकोप भी जारी है। शनिवार सुबह यहां विजिबिल्टी 10 मीटर यानि शून्य रही। डॉ. रविन्द्र पटेल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने कड़ाके की सर्दी में बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। नौगांव नगर पालिका ने लोगों को सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव शुरू किए हैं। घने कोहरे से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

Tags

Next Story