Navratri 2023 : 15 दिन बाद शुभ मुहूर्त में हुईं 375 ई रजिस्ट्री, आज के लिए 218 स्लॉट बुक

Navratri 2023 : 15 दिन बाद शुभ मुहूर्त में हुईं 375 ई रजिस्ट्री, आज के लिए 218 स्लॉट बुक
X
पंद्रह दिन पतृ पक्ष के बाद नवरात्र के दूसरे दिन दफ्तर खुलने के साथ ही पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

भोपाल। पंद्रह दिन पतृ पक्ष के बाद नवरात्र के दूसरे दिन दफ्तर खुलने के साथ ही पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारों ने पहले से ही 300 से अधिक स्लॉट बुक करा दिए थे। देर शाम तक परी बाजार, आईएसबीटी और बैरसिया दफ्तर में 375 ई-रजिस्ट्री दर्ज की गई। इधर मंगलवार को रजिस्ट्री के लिए खरीदारों ने पहले से ही 218 स्लॉट बुक करा लिए हैं। नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने वालों ने सुबह 10.30 से लेकर 12 बजे के स्लॉट में जमकर रजिस्ट्री कराईं। इसके बाद भी स्लॉट बुक थे, लेकिन सुबह के स्लॉट में एक-एक सब रजिस्ट्रार के यहां 15-15 रजिस्ट्री हुईं हैं। पहले दिन स्लॉट की कमी न रहे, इसके लिए पंजीयन विभाग के अफसरों ने पहले दिन 975 स्लॉट खोले थे। असर यह हुआ कि लोगों ने स्लॉट की बुकिंग कराने के बाद रजिस्ट्री कराई हैं। पहले दिन 375 रजिस्ट्री जिले में हुईं हैं। अगले आठ दिनों तक लगातार शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें रजिस्ट्री कराई जाएगी।

होल्ड कराई थी रजिस्ट्री

कोलार निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि वे पितृ पक्ष से अपनी रजिस्ट्री होल्ड कराए हुए थे, जो नवरात्र शुरू होने के बाद कराई है, आईएसबीटी कार्यालय में सर्वर अच्छा चला, जिससे लोगों को परेशानी नहीं हुई और भीड़ भी ज्यादा नहीं बढ़ी। पंजीयन अफसरों ने स्लॉट से 15 मिनट पहले कार्यालय आने के लिए लोगों से अपील की थी, सर्विस प्रोवाइडर भी इसी समय के अंतराल में उनको आईएसबीटी और परी बाजार कार्यालय ले गए और रजिस्ट्री कराई। सर्वर ठीक चलने से पहले दिन 15 मिनट में रजिस्ट्री हो गई।

Tags

Next Story