केरल: कोच्चि में क्रैश हुआ नौसेना का आईएनएस चेतक हेलीकॉप्टर, मध्य प्रदेश के रहने वाले ऑफिसर की मौत

केरल। नौसेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई है। इस घटना में नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। यह घटना कोच्चि के नौसेना बेस पर हुई। ट्रायल रन के क्रैश हो गया। हादसे में घायल हुए दूसरे व्यक्ति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले नौसेना के अधिकारी की पहचान ग्राउंड स्टॉफ योगेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। वह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। नौसेना के साउथ नेवल कमांड ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
नौसैनिक योगेंद्र सिंह की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, योगेंद्र सिंह नाम के नौसैनिक की मौत हुई है। योगेंद्र मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। नौसेना ने संक्षिप्त बयान में कहा, “आईएनएस गरुड़, कोच्चि में रखरखाव जांच के दौरान आज एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक नौसेना कर्मी की मृत्यु हो गई।”
General Anil Chauhan #CDS and All Ranks of #IndianArmedForces express heartfelt condolences on the demise of Yogendra Singh, LAM of #IndianNavy in the unfortunate accident at Kochi.
— HQ IDS (@HQ_IDS_India) November 4, 2023
Our deepest condolences to the bereaved family - we stand firmly by your side. https://t.co/2AR7B2PKHm
नौसेना प्रमुख और सभी कर्मियों ने किया शोक व्यक्त
नौसेना ने कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने योगेंद्र सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जताया दुख
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भी नौसैनिक की मौत पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हेडक्वार्टर्स इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के हैंडल से एक पोस्ट में कहा गया, ''सीडीएस जनरल अनिल चौहान और भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंकों ने कोच्चि में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में भारतीय नौसेना के योगेंद्र सिंह के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना, हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS