Balaghat naxal news : मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली, 15 लाख का था इनाम, जानें क्या था मामला

Balaghat naxal news : मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली, 15 लाख का था इनाम, जानें क्या था मामला
X
एक नक्सली था कमलुन जिसपर सरकार द्वारा 15 लाख का इनाम घोषित किया गया था। आज हॉकफ़ोर्स ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए इस 15 लाख के ईनामी आतंकी कुमलुन को मौत के घाट उतार दिया है।

बालाघाट। घने जागलों और हरियाली का यह जिला बालाघाट नक्सलवाद और आतंक के कारण भी जाना जाता है। नक्सलीयों और जवानों में आए दिन मुठभेड़ हुआ करती है। हो भी क्यों न, यहां घने जंगलों के कारण नक्सलियों को छुपने की बहुत सुगम जगहें हैं। यहां एक पल में नक्सली आखों से ओझल हो जाया करते हैं। ऐसा ही एक नक्सली था कमलुन जिसपर सरकार द्वारा 15 लाख का इनाम घोषित किया गया था। आज हॉकफ़ोर्स ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए इस 15 लाख के ईनामी आतंकी कुमलुन को मौत के घाट उतार दिया है।

बताया जा रहा है कि हॉकफ़ोर्स को तड़के खबर मिली की नक्सली रूपझर थाना क्षेत्र में देखे गए हैं। हॉकफ़ोर्स ने तुरंत नक्सलीयों की तरफ रुख किया और रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर के जंगल में मुठभेड़ हो गई। काफी देर चली इस मुठभेड़ में फोर्स ने 15 लाख के ईनामी नक्सली कमलुन को मार गिराया। बताया जा रहा है कि कमलुन बीजापुर का रहने वाला है। साथ ही हॉकफोर्स की इस कार्रवाई में कुछ अन्य नक्सली भा घायल हुए हैं।

Tags

Next Story