MP ELECTION2023: PM मोदी के दौरे को लेकर NBA संगठन सक्रिय, करेगा मोदी के दौरे का बहिष्कार, लगाए ये गंभीर आरोप

MP ELECTION2023: बड़वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान पीएम बड़वानी में होने वाली पीएम की सभा से पहले ही नर्मदा बचाओ आंदोलन का संगठन सक्रिय हो गया है और संगठन ने कहा है कि हम पीएम मोदी की सभा का नर्मदा घाटी के लोग बहिष्कार करेंगे, हालांकि उनका कहना है कि वे नर्मदा घाटी के लोग यहां से हटाए जा रहे थे तब पीएम क्यों नहीं आए और अब वे वोटों की कमाई के लिए बड़वानी आ रहे हैं।
कल साेमवार को ग्राम पंचायत तलून की बजट्टा खुर्द में पीएम मोदी की आम सभा होनी है। इसे लकर अब ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ भी सक्रिय हो गई है। एनबीए प्रमुख मेधा पाटकर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 2013 के बाद पीएम मोदी पहली बार बड़वानी आ रहे हैं। जबकि डूब प्रभावितों का दुख दर्द देखने का उन्हें कभी समय नहीं मिला, जो उन्होंने ने ही दिया था। उन्होंने आगे कहा कि आज तक विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो पाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरदार सरोवर बामश में पानी भरा रहता है। इसके साथ ही मेधा पाटकर ने शिवराज को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने खरगोन की सभा में कहा था कि मेरी बहनों सब भरपाई कर दूंगा, चिंता क्यों करती हो। लेकिन डूब में आए गांवों में अब तक पंचनामा ही नहीं बना पाए हैं तो भरपाई कैसे कर देंगे ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS